छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh News Today: संस्कार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रथोत्सव विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर निकाली गई महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा

Chhatisgarh News Today:      रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में रथोत्सव श्रद्धा भक्तिपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रथारूढ़ कराया गया। उसके बाद स्कूल परिसर से रथयात्रा निकाली गई, जो आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कर पुन: स्कूल परिसर पहुंची। इस दौरान पूरा परिसर जय जगन्नाथ व हरिबोल से गुंजायमान रहा।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में हर तीज-त्यौहार व महत्वपूर्ण दिवसों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से बच्चों को हमारे देश की संस्कृति, रीति-रिवाज व तीज-त्यौहार के बारे में जानकारी दी जाती है। इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी रथोत्सव मनाया गया। इसके लिए स्कूल परिसर में आकर्षक रथ तैयार किया गया था। महाप्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और रथ पर विराजमान किया गया। उसके बाद रथयात्रा निकाली गई। शिक्षकों के साथ बच्चों ने भी को खींचते हुए स्कूल परिसर के साथ आसपास के मोहल्ले का भ्रमण कराया। फिर स्कूल परिसर पहुंचकर रथयात्रा संपन्न हुई। इस दौरान स्कूल परिसर महाप्रभु के जयकारे से गूंजता रहा। मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा, प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को रथयात्रा की परंपरा व महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
स्कूल में हुए विविध आयोजन
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि रथोत्सव के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। रथयात्रा को लेकर चित्रकला स्पर्धा भी हुई, जिसमें बच्चों ने महाप्रभु जगन्नाथ व रथयात्रा से संबंधित एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। नृत्य स्पर्धा में छात्राओं ने ओडिशी व अन्य लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके माध्यम से बच्चों ने महाप्रभु जगन्नाथ के प्रति अपनी आस्था व भाव को प्रदर्शित किया। बच्चों के अभिभावकों ने भी इस आयोजन की भरपूर तारीफ करते हुए इसी तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहने की बात कही।

Related Articles

Back to top button