Weather Update News: 17 जून तक देश के सभी राज्यों में होगी बारिश, IMD ने भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की दी चेतावनी..

Weather Update News पिछले कुछ दिनों की बारिश के बाद देश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। कई हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में हैं। जिसके चलते लोगों को घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है।
इसी बीच गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है। मौसम विभाग ने अगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में मानसून सक्रिय रहने वाला है।
आपको बता दें कि देहरादून में पिछले दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। इसी बीच मौमस विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल में अनेक स्थानों पर 17 जून तक बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बरसेंगे बादल, बिजली गिरने का भी खतरा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक, आज छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज गर्जना, हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है। खासकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में भारी बारिश (Chhattisgarh Weather Update Today) की चेतावनी दी गई है। विभाग ने यह भी कहा है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश का तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री में अभी लगेगा थोड़ा वक्त
प्रदेश में मानसून की आधिकारिक एंट्री भले ही अभी 3 से 4 दिन दूर हो, लेकिन पूर्व मानसूनी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के असर से आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार और बढ़ सकती है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि आषाढ़ की दस्तक के साथ ही इस बार मानसून का स्वागत प्रदेश वासियों को ठंडी राहत के साथ मिलेगा।
क्या उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है?
जी हां, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मानसून धीरे-धीरे सक्रिय हो रहा है और 17 जून तक कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
भीषण गर्मी से राहत कब मिलेगी?
Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में संभावित भारी बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।



