*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग:आज से कई जिलों मे कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत…4 घंटे दूध, फल, सब्जी, किराना दुकानें खुलेंगी…11शहरों में 9 दिनों का लॉकडाउन…*

RGHNEWS मध्यप्रदेश में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार लॉकडाउन की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है…. हालांकि सरकार ने इसे लॉकडाउन की बजाय कोरोना कर्फ्यू नाम दिया है…इंदौर में आज से कोरोना कर्फ्यू की शुरूआत हो रही है, यहां 4 घंटे दूध, फल, सब्जी, किराना दुकानें खुलेंगी। रेस्टोरेंट्स से केवल होम डिलीवरी होगी, सुबह 6 से 10 तक इसके लिए अनुमति दी गई है।जहां लॉकडाउन लगाया गया है, उनमें पन्ना में 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक… जबकि मंडला और देवास जिलों में 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। सरकार ने 1 दिन पहले ही 11 शहरों में 9 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया था.. यह लॉकडाउन शाजापुर, छिंदवाड़ा, कटनी, रतलाम, बैतूल, खरगोन, सिवनी, बड़वानी, राजगढ़, बालाघाट, विदिशा और नरसिंहपुर में लगाया गया… इन जिलों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला आपदा प्रबंध समिति और मंत्रिमंडल के सदस्यों की हुई बैठक के बाद लिया गया।सरकार इंदौर के साथ राऊ, महू, शाहजहांपुर और उज्जैन के शहरी क्षेत्रों में 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन का फैसला ले चुकी है… यह सभी पहले 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे खुलने वाले थे… बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिले में भी 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है।इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा… लॉकडाउन लगाना ही समाधान नहीं है… शहरों में लॉकडाउन नहीं, बल्कि कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.. इसमें कई तरह की छूट दी गई है.



