बिजनेस

Amazon Marketplace fee: Amazon ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब हर ऑर्डर पर लगेगा इतना रूपये का चार्ज…

Amazon Marketplace fee ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अब आपसे हर ऑर्डर पर चार्ज वसूलने वाला है। कंपनी ने ऑनलाइन सामान मंगाने पर मार्केटप्लेस फीस लगाने का फैसला किया है। यह चार्ज कंपनी के प्लेटफॉर्म से किए जाने वाले हर ऑर्डर पर लागू होगा। हालांकि, यह मार्केटप्लेस चार्ज नया नहीं है। इंस्टैंट सामान और फूड डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट, स्विगी आदि पहले से ही हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म चार्ज लेते हैं।

 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन अब यूजर द्वारा किए जाने वाले हर ऑर्डर पर 5 रुपये का मार्केटप्लेस चार्ज लेगा। कंपनी का कहना है कि यह चार्ज उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने में मदद करेगा। यूजर्स को यह चार्ज किसी भी प्रोडक्ट की कीमत के बाद अलग से देना होगा। यूजर्स को मिले रिसिप्ट में यह चार्ज अलग से दिखेगा। हालांकि, कंपनी कुछ चीजों पर यह चार्ज नहीं लगाएगा। हालांकि, यह अमाउंट बहुत छोटी है, लेकिन ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर लगातार सामान मंगाने वालों की जेबें आने वाने दिनों में ढ़ीली हो सकती है।

 

इनपर नहीं लगेगा मार्केटप्लेस चार्ज

अमेजन पे के जरिए बिल पेमेंट, रिचार्ज आदि डिजिटल सर्विसेज पर यह चार्ज यूजर्स से नहीं वसूला जाएगा।

साथ ही, जिन ऑर्डर पर पहले से ही प्रोसेसिंग फीस या एक्सचेंज फीस लगी होगी, उनपर यह मार्केटप्लेस चार्ज नहीं लगेगा।

इसके अलावा गिफ्ट कार्ड के लिए किए गए पेमेंट्स पर यह एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा।

अमेजन साथ ही कैश-ऑन-डिलीवरी के जरिए सामान मंगाने पर भी यह चार्ज नहीं लेगा।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन स्टैंडर्ड यूजर्स के साथ-साथ प्राइम मेंबर्स से भी 5 रुपये का यह अतिरिक्त चार्ज लेगा। साथ ही, किसी ऑर्डर को कैंसल करने या फिर वापस करने पर यूजर्स को यह अतिरिक्त मार्केटप्लेस चार्ज नहीं लौटाएगा। हालांकि, प्रोडक्ट शिप होने से पहले ऑर्डर कैंसिल करने पर लगने वाला यह मार्केटप्लेस चार्ज रिफंड कराया जाएगा।

 

Amazon Marketplace feeअमेजन से अब अगर आप कोई सामान ऑनलाइन मंगाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अगर ऑर्डर कैंसिल करना है तो प्रोडक्ट शिप होने से पहले कर दें। एक बार प्रोडक्ट शिप हो गया तो यूजर से मार्केटप्लेस चार्ज वसूला जाएगा। इसके अलावा वो कोई भी प्रोडक्ट कैश-ऑन डिलीवरी के जरिए मंगा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button