रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Top News In Raigarh : 11वां श्री श्याम नाम संकीर्तन 6 जून को

Top News In Raigarh:     श्री श्याम सरकार सेवा संघ,रायगढ़ अपना 11वां वार्षिक महोत्सव श्री श्याम मंदिर,संजय काम्प्लेक्स,रायगढ़ मैं मनाने जा रहा है,जिसमे अपनी सुमधुर वाणी से बाबा को रिझाने आ रहे है देश के प्रख्यात भजन गायक श्री जय शंकर चौधरी (बनवारी) कोलकाता से जिनके भजन सुन कर भक्त झूमने पर मजबूर हो जाते है एवं श्री आशीष शर्मा जी ग्वालियर से जो अपनी प्यारी आवाज से भक्तों को मंत्रमुक्त कर देंगे, संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस संकीर्तन में सर्वप्रथम बाबा की अखंड ज्योत जलाई जाएगी, बाबा को छप्पन व्यंजनों का भोग,माखन मिश्री का भोग,केसर बादाम दूध का भोग लगाया जाएगा एवं बाबा को कोलकाता के विशेष फूलों से श्रृंगार किया जाएगा ओर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा इत्र वर्षा की जाएगी,यह कीर्तन रात्रि 8 बजे से आरंभ कर दिया जाएगा जो कि बाबा की इच्छा तक चलेगा,इस कीर्तन में गायको के ताल से ताल मिलाएंगे रायगढ़ के श्री श्याम म्यूजिकल ग्रुप,सेवा संघ के सदस्यों ने सभी श्याम प्रेमियो को सह परिवार एवं इष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित करते है कि सब श्याम प्रेमी आये एवं भजनों का रसपान करके पुण्य के भागी बने।

Related Articles

Back to top button