देश

Corona Active Cases in India: कोरोना ने देशभर में पकड़ी रफ्तार, एक्टिव केस का आंकड़ा 4866 पार, अब तक 51 की गई जान…

Corona Active Cases in India: भारत में लगातार कोविड-19 के मामले में वृद्धि हो रही है। आज 5 जून को एक्टिव मरीजों की संखा बढ़कर 4,800 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 564 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई है। वहीं, 7 लोगों की मौत भी हुई है। ऐसे में इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है।

केरल में 1,487 एक्टिव मरीज

24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा मामले केरल में 114 केस सामने आए। इसके बाद कर्नाटक 112 और पश्चिम बंगाल 106 केस के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। वर्तमान में केरल में 1,487 एक्टिव मरीज हैं, जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 526, गुजरात में 508 और दिल्ली में 562 एक्टिव मरीज मिले हैं

कोरोना से पांच महीने के बच्चे समेत 7 मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कर्नाटक और दिल्ली में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि महाराष्ट्र में तीन मरीजों के मरने की सूचना है। मृतकों में से एक पांच महीने का एक बच्चा भी शामिल है, जिसे सांस संबंधी समस्या थी। देश में 22 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 257 थी और 31 मई तक यह संख्या बढ़कर 3,395 हो गई। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई। इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी राज्यों को आक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

अभी भारत में कोविड-19 के कितने एक्टिव मामले हैं?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में फिलहाल 4,866 एक्टिव केस हैं। ये वे लोग हैं जो अभी इलाज या निगरानी में हैं।

बीते 24 घंटे में कितने नए केस और मौतें हुई हैं?

पिछले 24 घंटों में 564 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं। 7 लोगों की मौत भी हुई है।

क्या मास्क और सावधानियां फिर से ज़रूरी हो गई हैं?

Corona Active Cases in Indiaहां, बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सलाह दी है कि, भीड़-भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनें। हाथों की सफाई करते रहें। बुज़ुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button