देश

Ayodhya Ram Darbar: वैदिक मंत्रों के साथ दूसरी बार हुई राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, CM योगी ने किया पूजा अर्चना…

Ayodhya Ram Darbar आज 5 जून को श्रीराम जन्मभूमि स्थित भव्य राम मंदिर के पहले तल पर बने राम दरबार में आज भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। अभिजीत मुहूर्त और स्थिर लग्न के दौरान यह शुभ आयोजन संपन्न किया जा रहा है। इस पावन अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर अयोध्या और काशी से आए 101 वैदिक आचार्य वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को संपन्न करेंगे। मंदिर परिसर को धार्मिक ऊर्जा और भव्यता से सुसज्जित किया गया है, जिससे वातावरण पूरी तरह वैदिक वातावरण में रंगा नजर आ रहा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की राम दरबार की पूजा

 

 

इस अवसर पर राम मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है. देश विदेश के हजारों श्रद्धालु अयोध्या में मौजूद हैं क्योंकि आज राम मंदिर में प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. राम दरबार में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता जानकी और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. 101 वैदिक आचार्यों के साथ रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई.

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रशासन ने इस भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने अयोध्या पहुंच रहे हैं. महंत मिथिलेश नंदिनी शरण ने कहा कि मुख्यमंत्री राजा राम समेत अन्य देवों को प्रतिष्ठित करने आ रहे हैं. यह बहुत ही हर्ष का विषय है. खुशी की बात है कि एक संन्यासी ने प्रदेश के आध्यात्मिक मूल्यों को समझा और ऊर्जावान बना दिया. मंदिर परिसर में समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक छोटा पंडाल भी सजाया गया है. एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

 

Ayodhya Ram Darbarएसपी सुरक्षा ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा अभेद्य है. आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से मंदिर की निगरानी की जा रही है. एटीएस, सीआपीएफ, पीएसी समेत सिविल पुलिस के जवानों की टीम तैनात कर दी गई है

Related Articles

Back to top button