देश

Punjab Pakistani Spy: जासूसी के आरोप में पंजाब से एक और यूट्यूबर गिरफ्तार, PAK हाई कमीशन के साथ है कनेक्शन…

Punjab Pakistani Spy पंजाब पुलिस ने बीते 24 घंटे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते एक और पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक यू-ट्यूबर है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली से रूपनगर के गांव महालन के निवासी जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

जसबीर सिंह यू-ट्यूब पर ‘जान महल’ नाम का एक चैनल चलाता है। उसका कनेक्शन PIO शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के साथ निकला है। आरोपी आतंक-समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा है। उसने हरियाणा से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक और पाक उच्चायोग अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ भी संपर्क बनाए रखा था।

ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था आरोपी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में आरोपी जसबीर का नाम सामने आया था। यह आरोपी ज्योति मल्होत्रा के साथ जुड़ा हुआ था। इनकी आपस में कई बार बातचीत भी हुई है।

 

वहीं, बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा के जरिए ही आरोपी जसबीर पाक उच्चायुक्त के निष्कासित अधिकारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आरोपित के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं। वहीं, कुछ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों के नंबर भी इसके फोन में मिले हैं। यह नंबर इसने अलग-अलग नामों से सेव कर रखे थे।

तीन बार गया पाकिस्तान

जांच से पता चला है कि जसबीर दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली में पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां उसने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से मुलाकात की थी।

वह तीन मौकों (2020, 2021, 2024) पर भी पाकिस्तान गया था। उसके मोबाइल फोन से कई पाकिस्तान से जुड़े कॉन्टेक्ट नंब निकले हैं। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीमें जुटी हुई हैं। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद, जसबीर ने पहचान से बचने के लिए इन पीआईओ के साथ अपने संचार के सभी निशान मिटाने का प्रयास भी किया था।

Read more Share Market Update: बाजार में लौटी रौनक, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी…

आज अदालत में किया जाएगा पेश

Punjab Pakistani Spyआरोपी को आज मोहाली जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पेश करने के बाद इसका रिमांड हासिल करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस इससे पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि इसके साथ कुछ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं। वही पुलिस की तरफ से खुफिया विभाग को आरोपी के बारे में जानकारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button