छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Top News; छत्तीसगढ़ में तेजी से फैल रहा कोरोना, 4 नए मरीज मिले, अब टोटल एक्टिव केस 15 से ज्यादा…

Chhattisgarh Top News राजधानी समेत प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली है। मंगलवार को चार नए मरीज मिले। इसे मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 17 बताई जा रही है। इसमें दो होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। बाकि 15 लोगों का इलाज चल रहा है। हालांकि इसमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में अभी किसी की मौत नहीं हुई है। आंबेडकर अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

 

डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण वाले हैं। जिन्हें पहले से दूसरी बीमारियां हैं, उन्हें ज्यादा तकलीफ हो रही है। हालांकि वे भी इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं। राजधानी में 22 मई को कोरोना का पहला मरीज मिला था। उसके बाद से कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए हैं।

 

एम्स व नेहरू मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में स्वाब की जांच की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार देश में जिन मरीजों की मौत हो रही है, वे दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। केस ज्यादा नहीं बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन भी जारी

 

Read more CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान, सामान्य से 4 डिग्री तक चढ़ेगा पारा… IMD ने इन 23 जिलों में जारी किया यलो अलर्ट..

 

मास्क लगाएं, लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं

Chhattisgarh Top Newsसांस लेने में तकलीफ, सर्दी, खांसी व लगातार बुखार होने से ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। हालांकि इसमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। भीड़ में जाएं तो मॉस्क जरूर पहनें। लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं

Related Articles

Back to top button