Latest Chhatisgarh News Today: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को एकमुश्त मिलेगा तीन महीने का राशन, आज से शुरू हुआ वितरण, सरकार मना रही ‘चावल उत्सव’!

Latest Chhatisgarh News Today : छत्तीसगढ़ में आज से चावल महोत्सव की शुरुआत हो चूकि है। यह चावल महोत्सव आज यानि 1जून से लेकर 7 जून तक चलेगा और इस दौरान 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। इस चावल महोत्सव के लिए के प्रदेश भर की 13,928 उचित मूल्य दुकानों में चावल का अग्रिम भंडारण किया जा चुका है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि चावल का वितरण सुचारु रूप से हो सके।
“खाद्य विभाग ने प्रचार-प्रसार के जरिए निर्देशित किया”
मानसून में पहुंचविहीन होने वाली 249 दुकानों में भी पहले से चावल भेजा जा रहा है। वितरण पूरी तरह पारदर्शी होगा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही चावल मिलेगा और रसीद अनिवार्य रूप से दी जाएगी। खाद्य विभाग ने जिलों को निर्देशित किया है कि प्रचार-प्रसार के जरिए हर लाभार्थी तक जानकारी पहुँचे। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
**प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को दिए गए निर्देश**
Latest Chhatisgarh News Today : इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी आसानी से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे।