बिजनेस

Bank Holidays in June 2025: जून में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की लिस्ट…

Bank Holidays in June 2025 बस कुछ ही दिनों में जून का महीना शुरू हो जाएगा और अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम इस महीने निपटाना है तो पहले ही जान लीजिए कि आपके शहर में कब-कब और किस वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। बैंक बंद होने पर वहां जाकर करवाए जाने वाले कम नहीं हो पाते हैं। जबकि, ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से लेनदेन हो सकता है। एटीएम मशीन के जरिए कैश निकासी का काम भी हो सकता है। RBI के अनुसार जून के महीने में कुल 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। आपके शहर में कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी? आइए बैंक हॉलिडे लिस्ट के जरिए जानते हैं।

 

जून के शुरुआत में कब-कब बैंक बंद?

1 जून 2025, रविवार कोबैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है और इस वजह से देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

6 जून 2025, शुक्रवार को ईद उल अधा यानी बकरीद है और अवसर पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंकों की छुट्टी है।

7 जून को कहां बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holidays in June 2025 7 जून, शनिवार को बकरीद ईद उल जुहा के अवसर पर देश कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, भोपाल, हैदराबाद, भुवनेश्वर, तेलंगाना, पणजी, पटना, रायपुर, इम्फाल,चंडीगढ़, जयपुर, चेन्नई, जम्मू, हैदराबाद, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, देहरादून, मुंबई, नागपुर, गुवाहाटी, नई दिल्ली, शिमला, श्रीनगर, रांची और शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी

 

 

Read more CG Job Alert: छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग में निकली बंपर भर्ती: ऐसे करें आवेदन…

 

  • 8 जून, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 जून, मंगलवार को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब में बैंकों की छुट्टी होगी।
  • 11 जून, बुधवार को संत गुरु कबीर जयंती के अवसर पर गंगटोक और शिमला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 14 जून, शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार होगा और इस अवसर पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 जून, रविवार को सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
  • 22 जून, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जून, शुक्रवार को रथयात्रा/कंग रथयात्रा के अवसर पर इंफाल और भुवनेश्वर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 28 जून, शनिवार को महीने के चौथे शनिवार के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 जून, रविवार को देश के सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।
  • 30 जून, सोमवार को आइजोल में बैंकों बैंकों की छुट्टी रहेगी

 

Related Articles

Back to top button