छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh news today: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर, दो जवान घायल…

Chhattisgarh news today छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के पीडिया इलाके के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में पांच नक्सलियों (CG Bijapur Naxal Encounter) के मारे जाने की खबर है। इधर सुकमा इलाके में भी डीआरजी-सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्‍त कार्रवाई की है। इस दौरान मुठभेड़ में एक नक्‍सली को जवानों ने ढेर किया है।

 

हालांकि फिलहाल इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर अभी भी फोर्स तैनात है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल इलाके को पूरी तरह घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

 

नक्सल प्रभावित इलाका, पहले भी हो चुकी हैं कई झड़पें

बीजापुर जिले का पीडिया इलाका नक्सल (CG Bijapur Naxal Encounter) गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता है। इससे पहले भी यहां कई बार मुठभेड़ें हो चुकी हैं। इस इलाके में सुरक्षाबलों की लगातार मौजूदगी और ऑपरेशन के चलते नक्सली दबाव में हैं।

स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

इस मुठभेड़ को लेकर आला अधिकारी लगातार अपडेट ले रहे हैं और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। जल्द ही अधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है।

 

 

Read more Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ में आसमान से बरसा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत…

 

सुकमा में हुई मुठभेड़ में एक नक्‍सली ढेर

Chhattisgarh news todayसुकमा के तुमरेल के जंगलों में भी पुलिस जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इलाके में हो रही रुक-रुक कर मुठभेड़ में एक नक्‍सली के ढेर किए जाने की खबर है। वहीं इलाके में जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। इलाके में DRG-CRPF जवानों की संयुक्त कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button