खेल

IPL 2025 Playoff Teams Name: इन चार टीमें ने आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचीं, लेकिन क्वालीफायर मुकाबलों में छिड़ेगा असली घमासान…

IPL 2025 Playoff Teams Name आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की चार टीमें तय हो गई हैं। हालांकि अभी लीग चरण 27 मई तक चलेगा, लेकिन उससे पहले ही तय हो गया है कि आईपीएल से बाहर होने वाली छह टीमें कौन सी हैं और वे चार टीमें कौन सी हैं, जो अब खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। इस बीच भले ही आपको लग रहा हो कि बाकी बचे सात लीग मुकाबले नीरस हो गए हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अब तो असली घमासान शुरू होगा।

 

गुजरात, बेंगलुरु, पंजाब और मुंबई की टीमें आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचीं

अब आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के लिए गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियस अपनी दावेदारी ठोकेंगी। लेकिन इन तीन टीमों की परीक्षा यही पर समाप्त नहीं हुई है। अब शुरू होगा अंक तालिका में पहले और दूसरे नंबर पर फिनिश करने का सिलसिला। जो आगे तक जारी रहेगा। अगर अभी की बात की जाए तो 12 मैच खेलकर गुजरात टाइटंस के 18 अंक हो गए हैं और टीम पहले नंबर पर काबिज है। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बराबर 17 अंक हैं। लेकिन इसके बाद भी आरसीबी की टीम दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर है। इसका कारण है नेट रन रेट। आरसीबी का नेट रन रेट पंजाब से बेहतर है। वहीं बात अगर चौथी टीम की करें ता मुंबई की टीम 13 मैच खेलकर 16 अंक हासिल कर चुकी है

पहले और दूसरे नंबर के लिए होगी जंग

अब यहां से गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब के दो दो मैच बाकी हैं, वहीं मुंबई के पास केवल एक मैच बचा हुआ है। यानी मुंबई अगर अपना मैच जीत गई तो उसके पास भी 18 अंक तक पहुंचने का मौका होगा। ऐसे में आने वाले मुकाबले काफी अहम होगा। खास तौर पर जो टीमें अब बाहर हो चुकी हैं, वे टॉप की टीमें का खेल खराब करने की पूरी कोशिश करेंगी। इसमें वे कितनी कामयाब होती हैं, ये तो बाद में ही पता चलेगा।

 

Read more Indigo Emergency Landing: Indigo की विमान पर गिरी बिजली तो करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, विमान का अगला हिस्सा टूट के बिखरा, 227 यात्री थे सवार…

 

पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को होता है फायदा

IPL 2025 Playoff Teams Nameदरअसल पहले और दूसरे नंबर पर जो भी टीम आईपीएल अंक तालिका में फिनिश करती है, उसके पास फाइनल में जाने के दो मौके होते हैं। आईपीएल का लीग चरण समाप्त होने के बाद पहला क्वालीफायर नंबर एक और दो के बीच खेला जाता है। जो टीम इसे जीतती है, सीधे फाइनल में चली जाती है, लेकिन जो टीम हारती है, वो बाहर नहीं होती। उसे दूसरे क्वालीफायर में फिर से मौका मिलता है। वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीम हारते ही बाहर हो जाती है। ऐसे में पहले और दूसरे नंबर की टीम के पास खिताब जीतने का मौका काफी ज्यादा रहता है। यही वजह है कि कोई भी टीम प्लेऑफ में जाने से ही खुश नहीं होती। आखिर तक रस्साकशी चलती है, ताकि टीम पहले नंबर पर पहुंच जाए। अब देखना होगा कि इस साल पहले और दूसरे नंबर पर कौन सी टीम पहुंचती है।

Related Articles

Back to top button