छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 युवतियों के साथ 4 पुरुषों को किया गिरफ्तार …

Chhattisgarh Today News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) एक बार फिर देह व्यापार (Sex Racket) के मामले में चर्चा में आ गई है। गंज थाना पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग होटलों में दबिश देकर एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।

 

इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिलाएं पश्चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा (Odisha) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की रहने वाली हैं।

 

 

दो होटलों पर एक साथ हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायपुर के नहरपुरा इलाके के आदित्य गेस्ट हाउस (Aditya Guest House) और फाफाडीह स्थित गगन ग्रांड होटल (Gagan Grand Hotel) में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

 

सूचना के बाद गंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों जगहों पर एक साथ दबिश दी। जांच के दौरान वहां से आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां पकड़े गए।

 

दो महिला रिसेप्शनिस्ट और होटल मालिक भी आरोपी

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि रिसेप्शनिस्ट इस गोरखधंधे में शामिल थीं और ग्राहकों की जानकारी होटल मैनेजमेंट तक पहुंचाती थीं।

 

इसके साथ ही होटल मालिकों को भी आरोपी बनाया गया है। सभी के खिलाफ गंज थाना (Ganj Police Station) में पीटा एक्ट (PITA Act) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

 

पुलिस कर रही नेटवर्क खंगालने की तैयारी

गंज थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सेक्स रैकेट के पीछे कौन लोग हैं, कौन दलाल हैं और किन माध्यमों से युवतियों को इस कार्य में लगाया गया।

 

पुलिस को शक है कि यह एक अंतरराज्यीय नेटवर्क हो सकता है, जिसमें और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं।

 

 

Read moreChhatisgarh Latest News: मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल

 

रायपुर में पहले भी हुए हैं ऐसे खुलासे

Chhattisgarh Today Newsयह पहली बार नहीं है जब रायपुर में इस तरह का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी राजधानी में कई बार होटलों, स्पा और गेस्ट हाउसों में देह व्यापार पकड़ा जा चुका है। यह मामला फिर से सवाल खड़ा करता है कि प्रशासन की निगरानी के बावजूद ऐसे अवैध धंधे कैसे फल-फूल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button