CG Top News: छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 20 करोड़ का ऋण बांटेगी सरकार… 30 सितंबर तक किसान ले सकेंगे लोन

CG Top News खेती-किसानी के लिए किसानों को इस बार सहकारी बैंकों के माध्यम से 200 करोड़ रुपए का कर्ज बांटा जाएगा। किसानों को इस बार जिले में 20 करोड़ रुपए का अधिक कर्ज मिलेगा। पिछले खरीफ सीजन में यह लक्ष्य 180 करोड़ रुपए था। इस बार केसीसी लोन के लिए 20 करोड़ रुपए लक्ष्य बढ़ाते हुए 200 करोड़ रुपए कर दिया गया है। इससे ज्यादा किसानों को इस बार कर्ज बांटा जाएगा।
खरीफ सीजन के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण भी शुरू हो गया है। 17 मई तक की स्थिति में 20 करोड़ 11 लाख रुपए का कर्ज सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को दिया जा चुका है। ऋण वितरण का कार्य 30 सितंबर तक होगा। गौरतलब है कि खेती-किसानी के लिए हर साल किसानों को केसीसी लोन के जरिए खाद-बीज और नकद राशि दी जाती है। इसके लिए किसानों से किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाता।
यह राशि जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर मिलती है। इससे किसानों को खेती-किसानी के दौरान आर्थिक संकट से जूझना नहीं पड़ता। वहीं समर्थन मूल्य पर धान बेचते ही कर्ज की यह राशि सहकारी समितियों में ही पहले काट ली जाती है। इससे किसानों का कर्ज भी पट जाता है। हर साल हजारों की संया में किसान केसीसी लोन लेते हैं।
CG News: डिफाल्टर किसानों को नहीं मिलेगा लोन
कई किसान ने समर्थन मूल्य पर धान नहीं बेचा। ऐसे किसानों से कर्ज की वसूली नहीं हो पाई। इन्हें 31 मार्च 2025 तक नकद में ऋण का भुगतान करने अंतिम मोहलत भी दी गई मगर कई किसानों ने कर्ज नहीं पटाया। जिला सहकारी बैंक के अफसरों के मुताबिक, ऐसे किसानों को अब कहीं से भी केसीसी लोन नहीं मिलेगा।
Read more Sex Racket Busted: होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 2 महिलाओं और तीन लोगों को किया गिरफ्तार…
30 सितंबर तक किसान ले सकेंगे लो
CG Top Newsजिला सहकारी बैंक के नोडल आफिसर अमित साहू ने बताया कि खरीफ सीजन 2025-26 के लिए किसानों को 30 सितंबर तक ऋण का वितरण किया जाएगा। साथ ही खाद-बीज का भी वितरण भी किया जाएगा। नकद और खाद-बीज का वितरण जिले के सहकारी केंद्रों के जरिए शुरू हो गया है।