छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

 CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन 18 जिलों होगी भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया है। तेज़ धूप, झुलसाती लू और ऊपर से चिपचिपी उमस ने ऐसा माहौल बना दिया है कि लोग बेवजह घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। गलियां हो या सड़कें—सबकुछ सुना-सुना सा नजर आ रहा है।

 

जहां ज़रूरी काम से बाहर निकलना भी किसी चुनौती से कम नहीं, वहीं जो लोग मजबूरी में बाहर हैं, वो छांव, पानी और थोड़ी राहत की तलाश में इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ वासियों को बड़ी राहत दी

 

मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में ऑरेंज और यलों अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज आंधी के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

छत्तीसगढ़ बारिश अलर्ट” किन जिलों में जारी हुआ है?

बारिश और आंधी को लेकर 18 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें रायपुर, बस्तर, कांकेर, महासमुंद जैसे जिले शामिल हैं।

 

Read more Latest Cg News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर में सुशासन तिहार के तीसरे चरण की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश– शिक्षा, पेयजल, रोजगार और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास को मिले सर्वोच्च प्राथमिकता

 

 

यलो और ऑरेंज अलर्ट का मतलब” क्या होता है?

यलो अलर्ट हल्की से मध्यम स्थिति की चेतावनी होती है, जबकि ऑरेंज अलर्ट गंभीर मौसम की संभावना को दर्शाता है, जिससे सतर्क रहना जरूरी होता है।

छत्तीसगढ़ में बारिश कब तक हो सकती है?”

CG Weather Updateमौसम विभाग के अनुसार, अगले 24–48 घंटों में इन जिलों में तेज बारिश और आंधी की संभावना बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button