खेल

IPL New Rule: BCCI ने IPL 2025 लेकर किया बड़ा फैसला, बदल दिया ये नियम…

IPL New Rule भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद अब भारत और पाकिस्तान आम सहमति से सीजफायर पर राजी हैं, तो आईपीएल 2025 को दोबारा से 17 मई से शुरू करने का फैसला लिया गया। लेकिन जब आईपीएल को रोका गया था, तो कई विदेशी प्लेयर्स घर लौट गए। अब कुछ का वापस लौटना मुश्किल लग रहा है। कई टीमें खुद विदेशी प्लेयर्स से बात कर रही हैं। वहीं बीसीसीआई अधिकारी भी क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहे हैं।

अस्थाई तौर पर प्लेयर्स को कर सकेंगे रिप्लेस
आईपीएल के नियमों के मुताबिक टीमों को बीमारी या चोट की स्थिति में रिप्लेसमेंट करने की अनुमति होती है, लेकिन यह सीजन में उनके 12वें मैच के दौरान या उससे पहले हुआ हो। लेकिन अब लीग के नियमों में बदलाव हुआ है। आईपीएल 2025 सीजन के अंतिम चरण के लिए फ्रेंचाइजियों को अस्थायी तौर पर रिप्लेसमेंट करने की अनुमति दी गई है। लेकिन जो खिलाड़ी आईपीएल रोके के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आएंगे। वह अगले साल रिटेन नहीं हो सकेंगे और उन्हें ऑक्शन में जाना ही पड़ेगा।

 

 

Read more Raigarh Today News: संजय मार्केट से चोरी बाइक के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

 

 

IPL New Rule

दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड से जोड़ा
दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क और चेन्नई सुपर किंग्स के जैमी ओवरटन स्वदेश लौट गए थे और अब ये दोनों प्लेयर्स वापस नहीं आएंगे। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। दिल्ली की टीम ने मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान को स्क्वाड में शामिल किया है, लेकिन नए नियम के मुताबिक अगले सीजन के लिए दिल्ली की टीम उन्हें रिटेन नहीं कर सकेगी।

Related Articles

Back to top button