BJP Tiranga Yatra: देशभर में कल तिरंगा यात्रा निकालेगी BJP, ऑपरेशन सिंदूर की बताएगी उपलब्धियां

BJP Tiranga Yatra जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला किया था. इसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारत के इस एक्शन में करीब 100 आतंकी मारे गए. आतंकियों के खात्मे से बौखलाए पाकिस्तान ने हमला किया तो भारत ने जवाबी हमला करके पाकिस्तान को सबक सिखाया.इसके बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. पार्टी जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की.
बैठक में तय हुआ है किभाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी.13 मई से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना बनाई गई है.पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताएगी.संबित पात्रा, विनोद तावड़े, तरुण चुघ और अन्य वरिष्ठ नेता अभियान के लिए समन्वय करेंगे.वरिष्ठ भाजपा नेता/मंत्री यात्राओं का नेतृत्व करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने वादा पूरा किया
बीजेपी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले में शामिल रहे आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देने और उनके ठिकानों को तबाह करने का वादा पूरा किया है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान ने नौ आतंकी ठिकानों, 11 एयरपोर्ट, 100 से ज्यादा आतंकियों, 50 सैनिकों और अपना सम्मान खो दिया है.
जमींदोज कर दिए गए आतंकी ठिकाने
BJP Tiranga Yatraसंबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया था कि भारत आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारेगा और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर देगा. प्रधानमंत्री के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों के साहस ने आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया. 6-7 मई की रात शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने अपने सभी टारगेट पूरे किए.



