बिजनेस

India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रद्द की गई 32 एयरपोर्ट वापस से शुरू, श्रीनगर एयरपोर्ट अभी भी बंद…

India-Pakistan Conflict ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किये गए देश के 32 एयरपोर्ट्स को अब खोल दिया गया है. 5 दिनों के बाद इन एयरपोर्ट्स से फिर उड़ाने शुरू हो गई हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए संदर्भ सूचना जारी की गई है.

 

यह सूचित किया जाता है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सीधे एयरलाइनों से उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों की निगरानी करें

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पिछले हफ्ते नागरिक उड़ान परिचालन के लिए इन 32 हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के कारण श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर तथा पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ान परिचालन नौ मई से 15 मई तक निलंबित कर दिया गया था.

श्रीनगर एयरपोर्ट अभी भी बंद

आपको बता दें,कि इन सभी एयरपोर्ट को आज ही खोला जाएगा. जबकि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट को कल खोला जाएगा. बता दें कि इस एयरपोर्ट पर पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की कोशिश की थी, जिसके बाद ही इसे बंद कर दिया गया था. हालांकि हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया था

 

 

Read more Chhatisgarh today news: छत्तीसगढ़ में Spa सेंटर के आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, मौके से पुलिस ने 1 महिला और 4 पुरुष को किया गिरफ्तार..

 

 

India-Pakistan Conflictभारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अन्य विमानन प्राधिकरणों के साथ मिलकर एअरमैन को नोटिस (नोटिस टू एअरमेन – नोटैम्स) जारी किए थे, जिसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान परिचालनों के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई थी.

Related Articles

Back to top button