Flight Cancel: एयर स्ट्राइक के बाद भारत के 11 एयरपोर्ट बंद, एयरलाइंस ने जारी की एडवाजरी…

Flight Cancel भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है। उत्तर भारत के 11 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है, जिनमें जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, लेह और जोधपुर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैं।
कौन-कौन से एयरपोर्ट बंद हैं ?
1. जम्मू-कश्मीर:
जम्मू एयरपोर्ट
श्रीनगर एयरपोर्ट
2. लद्दाख:
लेह एयरपोर्ट
3. राजस्थान:
बीकानेर एयरपोर्ट
जोधपुर एयरपोर्ट
4. गुजरात:
राजकोट एयरपोर्ट
भुज एयरपोर्ट
जामनगर एयरपोर्ट
5. हिमाचल प्रदेश:
धर्मशाला एयरपोर्ट
6. पंजाब:
अमृतसर एयरपोर्ट
7. चंडीगढ़:
चंडीगढ़ एयरपोर्ट
कौन-कौन सी फ्लाइट्स रद्द हुईं?
एयर इंडिया:
जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की सभी उड़ानें
7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द
दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर: 011-69329333 / 011-69329999
एयर इंडिया एक्सप्रेस:
अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू और हिंडन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स
7 मई दोपहर तक रद्द
अपडेट के लिए चैट सुविधा: +91 63600 12345 (Chat with TIA)
स्पाइसजेट:
धर्मशाला, लेह, श्रीनगर, जम्मू और अमृतसर एयरपोर्ट बंद
उड़ानें अगली सूचना तक स्थगित
वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें इंडिगो:
श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला पर असर
यात्रियों से अनुरोध: एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करें
Read more Latest CG News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 22 से ज्यादा नक्सली ढेर…
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना:
Flight Cancel उड़ान से पहले अपनी एयरलाइंस की वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट स्टेटस जरूर देखें।
एयर स्ट्राइक के चलते सुरक्षा कारणों से ये कदम उठाए गए हैं।
किसी भी नई जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट और कस्टमर केयर से संपर्क में रहें।