News Raigarh: वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने दो नए दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन सेवा में किया समर्पित…
नए अग्निशमन वाहनों से आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी मजबूती-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, रायगढ़ में बढ़ी अग्निशमन सुविधाएं, अब तीन फायर ब्रिगेड वाहन उपलब्ध... 12 हजार लीटर और 6 हजार लीटर क्षमता के दो नए वाहन रायगढ़ को मिले*

News Raigarh रायगढ़, 6 मई 2025/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से दो नए दमकल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जन सेवा में समर्पित किया। शासन द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों को आवश्यकतानुसार 18 गाडिय़ों का आबंटन किया गया है। जिसमें कुल 1.50 करोड़ के 2 अग्निशमन वाहन रायगढ़ जिले को प्राप्त हुआ है।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रतिबद्ध प्रयास कर रही है। संसाधनों के आधुनिकीकरण, अग्निशमन सेवाओं को तकनीकी रूप से उन्नत करने और जवानों के प्रशिक्षण व मनोबल को प्राथमिकता देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी का प्रत्यक्ष परिणाम है कि शासन की ओर दो फायर बिग्रेड वाहन आज रायगढ़ को मिले है। गृह विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के अलग-अलग नगरीय क्षेत्रों में तमाम सुविधाएं मुहैय्या करायी जा रही है।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि ये अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन प्रदेश की त्वरित आपातकालीन सेवाओं की क्षमता को नई गति देंगे। जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। उन्होंने कहा कि इन नए वाहनों से आगजनी की घटनाओं पर पहले से कहीं अधिक प्रभावी तरीके से और तेजी से काबू पाया जा सकेगा, जिससे जान-माल की रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जीवन की रक्षा सबसे बड़ा कार्य है और इसे पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाने वाले अग्निशमन कर्मी हमारे सच्चे नायक हैं, जिनकी सेवाओं को समाज हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखता है।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में पहले सिर्फ एक 6 हजार लीटर का दमकल वाहन उपलब्ध था। जिसकी क्षमता एक समय 5500 लीटर पानी और 500 लीटर फोम की थी। जिला सेनानी श्री बी.कुजूर ने बताया कि जो दो नए दमकल वाहन आए हैं जिसमें एक 12 हजार लीटर का फायर वाटर बाउजर वाहन है, इसकी कीमत 82.89 लाख है। वहीं एक 6 हजार लीटर का फायर वॉटर टेंडर है जिसकी कीमत 67 लाख 50 हजार है। इन दोनों वाहनों के मिलने से अग्निशमन की सुविधाएं तीन गुनी बढ़ गई है। इसमें बी.ए.सेट,जनरेटर (डीजी), एल्युमिनियम लेडर, फायर मेन सूट उपलब्ध है। जिससे जिले में अग्नि दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने में आसानी होगी।
News Raigarh इस अवसर पर महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्री लाल साहू, श्री अरुणधर दीवान, श्री विवेक रंजन सिन्हा, श्री सुरेश गोयल, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री विलिस गुप्ता, पार्षद श्री मुक्तिनाथ बाबुआ, पार्षद श्री अमित शर्मा, पार्षद श्री यादराम साहू, श्री दिबेश सोलंकी, श्री शैलेश माली, श्री विकास केडिय़ा, श्री संजय अग्रवाल, श्री बब्बल पांडे, त्रिवेणी डहरिया, श्री महेश शुक्ला, सुमित शर्मा, श्रीमती शीला तिवारी, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



