रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh News: रायगढ़ में ACB का छापा,जाने पूरी मामला RGH NEWS पर

Raigarh News: रायगढ़ । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ACB का छापा, बाबू घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार मोहम्मद फरीद फारुखी सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ हैं।10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मारा छापा। पीड़ित ने बताया 5 हजार रुपए पहले दे चुका है। 10 हजार रुपए की मांग कर दबाव बना रहा था। जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में पीड़ित ने की थी।

Read More:cg news live: #CGkasushanTihar सोशल मीडिया में देश भर में नंबर वन पर कर रहा है ट्रेंड




