Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बकरा-बकरी चोर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 7आरोपीयों की हुई गिरफ्तार!

Chhatisgarh News कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्र में बकरा-बकरी चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के 16 बकरियां बरामद किया है। इसके अलावा सभी आरोपियों के कंधे में बकरियों को बैठाकर शहर में जुलूस निकाला गया है।
पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए सभी चोर शब्बीर खान, गौरव धूरी, सोहेल खान, मनीष पटेल, सहबाब खान, शाहिद खान और अजय सोनवानी बिलासपुर के रहने वाले हैं। जो पंडरिया थाना के वनांचल क्षेत्र में रात के अँधेरे का फायदा उठाकर शातिराना तरीके से इनोवा कार को मोडिफाइड करके 80 बकरे-बकरियों को चोरी करके ले उड़े थे और बिलासपुर के अलग-अलग मटन सेंटर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है साइबर सेल की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर कारवाई की है।
सूने मकान में करीब 25 लाख की चोरी
इधर भानुप्रतापपुर के नेहरू नगर में एक पारिवारिक कार्य से बाहर गए एक परिवार के सुने घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। और 15 लाख रुपए के आभूषण व एक लाख रुपए नगदी चुरा ली। वहीं प्रार्थीया की ओर से बताया जा रहा है कि आभूषण लगभग 25 लाख रुपए का है जिसमें 15 लाख रुपए का बिल है बाकी का नहीं है।
नेहरू नगर की एक शिक्षिका भुनेश्वरी मंडावी के सुने घर में बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा सोने के आभूषणों सहित नगदी पर भी हाथ साफ कर लिया। वहीं उसकी बहन के भी घर में भी चोरों ने धावा बोल दिया लेकिन वहां पर कुछ सामान नहीं रखा गया था।
बहन के घर का भी ताला टूटा
प्रार्थीया भुनेश्वरी मंडावी ने पुलिस को बताया है कि अक्षय तृतीया पर्व मनाने अपने गांव चली गई जब वापस आज शाम को घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ दिखा। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का भी ताला टूटा हुआ एवं सामान बिखरा हुआ देखा। उसके मकान से लगा एक और घर यानी उसकी बहन के घर का भी ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अपने सामान की चोरी होने की जानकारी तत्काल भानुप्रतापपुर पुलिस को दिया।

Chhatisgarh Newsघटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एडिशनल एसपी संदीप पटेल, एसडीपी शेर बहादुर सिंह थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख सहित पूरा पुलिस बल अज्ञात चोरों की तलाश में जुटा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया है। साथ ही चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस द्वारा आसपास की सीसीटीवी फुटैज की मदद भी ली जा रही है



