CG Daily News: छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में बारिश-आंधी और बिजली की चेतावनी, 50-60KM/घंटे की रफ्तार में चलेगी हवा…

CG Daily News छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है और इससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। 1 मई को आए तेज आंधी-तूफान और 3 मई को हुई बेमौसम बारिश के बाद वातावरण में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम का यह रुख बना रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई। इस दौरान बिलासपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है
इन कारणों से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व राजस्थान से तमिलनाडु तक एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका और दक्षिण राजस्थान से उत्तर उड़ीसा तक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका भी प्रभावी है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण प्रदेश में गरज-चमक, तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा), बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है
इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर और कोंडागांव में तेज आंधी (40-60 किमी प्रति घंटा), मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की आशंका है। वहीं सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, रायगढ़, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भी 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं।
Read more Jammu Kashmir: बड़ा हादसा, 700 फिट गहरी खाई में सेना का वाहन गिरने से 3 जवानों की मौत…
सावधानी जरूरी
CG Daily Newsमौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। किसान भी ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। छत्तीसगढ़ में मौसम की यह करवट न केवल गर्मी से राहत दे रही है, बल्कि आने वाले दिनों में कई इलाकों में असामान्य मौसमी गतिविधियों की संभावना भी जता रही है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता ही सुरक्षा का उपाय है