देश

Kolkata Fire News: होटल में भीषण आग लगने से 12 लोगों की मौत, 22 लोगों को किया गया रेस्क्यू…

Kolkata Fire News पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की भी खबर आ रही है. होटल में राहत औऱ बचाव कार्य जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ के पास हुई है. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. होटल फिलहाल राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

14 लोगों के शव निकाले गए 

 

पुलिस के अनुसार ये आग मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे रितुराज होटल में लगी थी. पुलिस टीम को राहत और बचाव कार्य के दौरान होटल से 14 लोगों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू में जुटी टीम ने कई लोगों को सुरक्षित भी बाहर निकाला है.

 

आग कैसे लगी इसकी हो रही है जांच 

 

पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस होटल में आग लगी कैसे. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चला पाएगा.

 

Read more  CG Weather News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में अगले 5 दिन तक तेज आंधी के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट…

 

 

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग 

 

Kolkata Fire Newsइस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने प्रभावित लोगों को बचाने और उन्हें जरूरी मदद देने की बात कही है. उन्होंने ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए फायर सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही है.

Related Articles

Back to top button