बिजनेस

Gold Silver Price 23 April: सोने में आ गई भारी गिरावट, सीधे 2700 रुपये सस्ता हुआ 24 कैरेट गोल्ड, चेक करें नया रेट…

Gold Silver Price 23 April अक्षय तृतीया से पहले और शादियों के सीजन के बीच लखटकिया बने सोने के भाव आज गिर गए है। 24 कैरेट सोना एक झटके में 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 95784 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 508 रुपये महंगी होकर 96115 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

 

बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

 

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 2690 रुपये सस्ता होकर 95400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 2473 रुपये टूटकर 87738 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 2025 रुपये सस्ता होकर 71838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 1779 रुपये गिरकर 56034 रुपये पर आ गई है

बता दें दिल्ली में मंगलवार को सोने के दाम 1.02 लाख रुपये (जीएसटी के साथ) से ऊपर पहुंच गए। छोटे निवेशक सोने में निवेश करने से पीछे हट गए हैं। इसकी वजह से दिल्ली के थोक बाजार में सोने की बिक्री 60 फीसदी तक गिर चुकी है।

 

Read more Sikandar OTT Release Date: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी सलमान खान की फिल्म’सिकंदर’, जानें कब और कहां होगी रिलीज?

 

तो क्या 55000 वाली भविष्यवाणी सच होने जा रही?

Gold Silver Price 23 Aprilकेडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि इसमें कोई दम नहीं है। क्योंकि, सोने को सपोर्ट करने वाले फैक्टर्स अभी भी हावी हैं। जैसे जियोपॉलिटिकल टेंशन (युद्ध, तनाव), डी-डॉलराइजेशन (देश डॉलर से हटकर सोना खरीद रहे हैं), सेंट्रल बैंक और ETF की खरीदारी जारी है। महंगाई और मंदी का डर भी सता रहा है। ऐसे में निवेशक सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं। इससे सोना महंगा ही होगा। थोड़े बहुत बीच-बीच में करेक्शन आ सकता है, लेकिन 50000 और 55000 के लेवल तक आना असंभव लग रहा है

Related Articles

Back to top button