UPSC CSE Toppers: यूपीएससी का रिजल्ट हुआ जारी, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप..

UPSC CSE Toppers संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की थी और 7 जनवरी से 17 अप्रैल, 2025 तक आयोजित इंटरव्यू में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.
साल शक्ति दुबे ने सीएसई में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल दूसरे स्थान पर हैं. सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1,129 वैकेंसी भरी जानी हैं. इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में 55 पद और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में 147 पद शामिल हैं.
रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों को UPSC की वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर, “UPSC Civil Services Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें. एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए होंगे. उम्मीदवार उस फाइल को डाउनलोड करके अपना रोल नंबर ढूंढ सकते हैं.
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1056 पदों को भरा जा रहा है. प्रारंभिक परीक्षा 16 जून, 2024 को हुई थी, जिसका परिणाम 1 जुलाई, 2024 को घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 9 दिसंबर, 2024 को आया था.
UPSC CSE Toppersयूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2024 लाइव अपडेट: इस वर्ष के टॉपर्स
शक्ति दुबे
2. हर्षिता गोयल
3. डोंगरे अर्चित पराग
4. शाह मार्गी चिराग
5. आकाश गर्
6. कोमल पुनिया
7. आयुषी बंसल
8. राज कृष्ण
9.आदित्य विक्रम अग्रवाल
10. मयंक त्रिपाठी