Summer Special Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी, 16 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की हुई शुरुआत, इन राज्यो को मिलेगा लाभ, देखें रूट-शेड्यूल…

Summer Special Train भोपाल। समर वेकेशन शुरू होते ही लोग ट्रिप पर या अपने अपने घरों को लौटने लगे हैं। ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी हद तक बढ़ जाती है। गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है, जिसके चलते रेलवे द्वारा 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रही है। जी हां, समर वेकेशन के मौके पर मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है।
10 राज्यों के अनेक स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
बता दें कि, ये ट्रेनें भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इसमें गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु सहित 10 राज्यों के अनेक स्टेशनों पर यह ट्रेनें रुकेंगी। मध्य प्रदेश के 32 स्टेशनों के यात्री सवार हो सकते हैं। नियमित ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इन विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, ताकि यात्री आरामदायक और सुविधाजनक सफर कर सकें।
23 स्टेशनों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें
Summer Special Trainये ट्रेनें भोपाल मंडल सहित राज्य के 23 स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, इनमें प्रमुख स्टेशन जैसे भोपाल, इटारसी, जबलपुर, गुना, शिवपुरी, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, हरदा, विदिशा, बीना, सतना, कटनी, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, पचोर रोड, बियावरा राजगढ़, रूठियाई, बदरवास, पिपरिया, नरसिंहपुर, गाडरवारा, मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, मैहर, नागदा जंक्शन, अशोक नगर, मुंगावली, मंडी बामौरा, कोलारस, गंज बासौदा और चाचौड़ा बीनागंज शामिल हैं