मनोरंजन

Suswagatam Khushamadeed teaser: “सुस्वागतम खुशामदीद” का टीज़र हुआ जारी, कटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने किया डेब्यू…

Suswagatam Khushamadeed Teaser एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की छोटी बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसी साल 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’  में एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का टीजर आउट हो गया है.

 

फिल्म का टीजर आया सामने

मेकर्स ने फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) का टीजर शेयर कर दिया है. फिल्म की कहानी एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सामाजिक संदेश के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलने वाला है. दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के अमर (पुलकित सम्राट) और एक नॉर्थ ईस्ट की लड़की नूर (इजाबेला कैफ) की लव स्टोरी है.

 

फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) के टीजर को पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने कैप्शन में लिखा है, “दो आत्माएं, दो देश, एक प्रेम कहानी. सुस्वागतम खुशामदीद का टीजर हुआ जारी.” इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है.

Suswagatam Khushamadeed
Suswagatam Khushamadeed

Read More – Bhopal To Foreign Flight: खुशखबरी! भोपाल से जल्द शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट, हफ्ते में तीन दिन भरेगी उड़ान..

इस दिन सिनेमाघरों में होगी ‘सुस्वागतम खुशामदीद’

Suswagatam Khushamadeed Teaserबता दें कि पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) की फिल्म के टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दिया है. फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Related Articles

Back to top button