Raigarh News: पालीघाट में वाहन चेकिंग दौरान 7 भारी वाहनों से अवैध आयरन पत्थर हुआ जब्त

Raigarh News: *19 अप्रैल, रायगढ़*। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशों के तहत जिले में सघन गश्त और निगरानी के दौरान तमनार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात भारी वाहनों से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे आयरन पत्थर को जब्त किया है। 16 अप्रैल की रात थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पालीघाट चेकिंग पाइंट पर यह कार्रवाई की गई, जहां बिना वैध दस्तावेजों के खनिज परिवहन करते भारी वाहनों को रंगेहाथ पकड़ा गया।
Read More:NTPC Opening 2025: NTPC में इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन…
पुलिस ने आयरन ओरे से लदे सात ट्रकों को जब्त कर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 106(1) बीएनएसएस के अंतर्गत सभी वाहन चालकों पर पृथक-पृथक इस्तगासा की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, विपिन पटेल और आरक्षक भूपेश राठिया की अहम भूमिका रही।
*पकड़े गए वाहन चालक और वाहन इस प्रकार हैं*:
1. नणेशन पी.के. (57 वर्ष), निवासी पैतन दुराई, तमिलनाडु, वाहन क्रमांक TN 88 J 5699
2. राजू (43 वर्ष), निवासी वाड़पड़ी, तमिलनाडु, वाहन क्रमांक TN 28 BA 6717
3. सुरेश (38 वर्ष), निवासी कलागुरची, तमिलनाडु, वाहन क्रमांक TN 88 L 1899
4. संजीत सिंह (38 वर्ष), निवासी राउरकेला, ओडिशा, वाहन क्रमांक OD 14 AF 3484
5. मधुसूदन साव (35 वर्ष), निवासी सरत पटना, ओडिशा, वाहन क्रमांक OD 14 AC 4061
6. अमेरिकन यादव (38 वर्ष), निवासी बड़खा राजपुर, बिहार, वाहन क्रमांक OD 14 T 6129
7. बलदेव राय (36 वर्ष), निवासी कटसा, बिहार, वाहन क्रमांक OD 14 Z 9046
Raigarh News: जिले में खनिजों के अवैध परिवहन, तस्करी और खनन गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुए पुलिस की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।