रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: ट्रेलर पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी करने पहुंचे बरौद खदान में,छाल से लेकर बरौद तक खूब चल रही है खेल…

मामले की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया

Raigarh News रायगढ़ जिले के बरौद खदान में अवैध तरीके से कोयला लोडिंग करने का मामला सामने आया है। कोयला चोरी के लिए फर्जी नंबर के सहारे दो लोग ट्रेलर लेकर खदान में पहुंचे थे, लेकिन बाद में GPS लोकेशन से मामले का खुलासा हो गया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।

 

 

जानकारी के मुताबिक, कुड़ुमकेला निवासी राजेश कपूर वराई एसोशिएट छाल में मैनेजर के पद पर काम करता है। उसने बताया कि, प्रेम किशोर मिश्रा ने TRN कंपनी भेंगारी का कोयला उठाने का काम लिया है।

 

उसी में वराई एसोशिएट की भी कई गाड़ियां लगी हुई है। ऐसे में मंगलवार को कंपनी के मालिक सुभाष सिंह ने उसे बताया कि, उनकी ट्रेलर सीजी 13 वाय 7136 जो कि छाल वराई कैंप में खड़ी है, लेकिन उसका लोकेशन बरौद एसईसीएल कोयला खदान दिख रहा है। उन्हें किसी तरह की शंका हुई।

 

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद खदान में कोयला चोरी करने पहुंचे तब राजेश कपूर ने खदान के डीओ लिप्टर प्रेम किशोर मिश्रा से फोन पर संपर्क करते हुए ट्रेलर के बारे में पूछा गया, तो प्रेमकिशोर मिश्रा ने बताया कि, सीजी 13 वाय 7136 नंबर की ट्रेलर बरौद खदान में कोयला लोडिंग के लिए पहुंची है। इससे स्पष्ट हो गया कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी करने की नीयत से ट्रेलर लेकर अज्ञात लोग पहुंचे हैं।

 

 

Read more CG Latest News: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सिस्टम हुआ लागू

 

Raigarh Newsजिसके बाद मामले की सूचना घरघोड़ा थाना में दी गई। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Back to top button