Indore PNB Bomb Threat News: पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Indore PNB Bomb Threat News मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सियागंज में जीजी टावर स्थित पंजाब नेशनल बैंक को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
आपको बता दें धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया है, कि बैंक को दोपहर 2 बजे बम से उड़ा दिया जाएगा। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक की तलाशी शु कर दी। हालांकि यहां कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
बम निरोधक दस्ता मौजूद
आपको बता दें सूचना मिलने के तुरंद बाद मौके पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और स्नीफर डॉग टीम पहुंच गई है। जिसके बाद बैंक से सभी कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को बाहर निकालकर दिया गया है।
Indore PNB Bomb Threat Newsहालांकि इस दौरान उन्हें कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बैंक के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बात की जांच की जा रही है कि धमकी वाला ई-मेल किसने भेजा है और ये कहां से आया है।