रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: संस्कार के 2 खिलाड़ी नेशनल मे चयनित लाठी प्रतियोगिता में जायेंगे ग्वालियर

Raigarh News:  रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के 2 नन्हे छात्र-छात्रा का लाठी प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैंपियनशिप हेतु चयन किया गया है। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में खेल प्रशिक्षिका कांति मानिकपुरी के नेतृत्व में नन्हे खिलाड़ी कक्षा 3 के शेख हमादुल्लाह एवं कक्षा 4 की कु. प्रकृति मानिकपुरी उजैन में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय कोच एवं खिलाड़ी शिविर में शामिल होने के लिए गए थे। जहां पर दोनो ही बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर अगस्त मे ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया। इसके अलावा खेल प्रशिक्षिका कांति मानिकपुरी को शानदार कोचिंग एवं रैफरी शिप के लिए विशेष रूप से पुरस्कार देते हुए तलवार भेंट की गई। खेल प्रशिक्षिका कांति मानिकपुरी एवं खिलाड़ी शेख हमादुल्लाह तथा कु. प्रकृति मानिकपुरी की शानदार सफलता पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सभी टीचर्स ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button