देश

Amit sah : गृहमंत्री मंत्री “अमित शाह” की उपस्थिति में MoU हुआ साइन. पढ़े दुग्ध संघ और NDDB के बीच कि ऐतिहासिक समझौता.

Amit sah :  मध्यप्रदेश कि राजधानी भोपाल पहुंचे कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविंद्र  भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल हुए. जहाँ उनकी उपस्थिति में मध्य प्रदेश दुग्ध संघ और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के बीच एमओयू साइन हुआ

Read more:Flight News: दिल्ली एयरपोर्ट में घंटों तक परेशानरहे यात्री, 450 से अधिक फ्लाइटें लेट, कई कैंसिल..विस्तार से समझें क्या है वजह

 गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा…**

मध्यप्रदेश के कृषि, पशुपालन और सहकारिता तीनों क्षेत्रों में बहुत सम्भावनाएं है, अच्छे से दोहन करने की जरूरत है. कुछ राज्यों में सहकारिता आंदोलन गति पकड़ आगे बढ़ा , कुछ जगह इसका सहकारी करण किया गया कुछ जगह सम्पूर्ण विनाश हुआ.

 

75 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाया

इस पर केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा- संविधान के अंदर जो हमारी मर्यादा थी वो आज भी है. पैक्स को पुनर्जीवित करना ,डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देना , ग्रामीण बैंक को बढ़ावा दिया. प्राइमरी सोसायटी के लिए मॉडल बायलॉज बनाया और राज्यों को भेजा आज पूरे भारत ने फॉलो किया. जब आपका नियत ठीक हो तो नतीजे भी ठीक आते हैं

 

300 से ज्यादा सरकारी योजनाएं आज पैक्स के पास

गृह मंत्री शाह ने सभी राज्यों ने मॉडल बायलोज को स्वीकार किया. पैक्स एक समय केवल शार्ट टर्म एग्रीकल्चर फायनांस का काम करते थे. आज 20 से ज्यादा कामों में इन्वॉल्व है. 300 से ज्यादा सरकारी योजनाएं आज पैक्स के पास है. ट्रेन का टिकट भी पैक्स दे देगा. पैक्स पेट्रोल पंप भी चलाएगा. पैक्स फर्टीलाइजर का डीलर भी बनेगा. कई सारे कामों से पैक्स को जोड़ा गया. पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन में मध्यप्रदेश देश मे पहले नंबर है.

 

 

एमपी में साढ़े 5 करोड़ लीटर दुग्ध का उत्पादन

उन्होंने यह भी बात कही कि हमने छोटे किसानो को भी बीज की सोसायटी के लिये मौका दिया. साथ ही सहकारिता के अंदर प्रशिक्षण के लिये सहकारिता का विश्वविद्यालय बनाया. मध्यप्रदेश के अंदर साढ़े 5 करोड़ लीटर दुग्ध उत्पादन है जो देश का 9% है. मध्यप्रदेश फेडरेशन NDDB के साथ आगे बढ़ेगा. किसान अपना दूध ओपन बाजार में बेचने जाता है तो शोषण होता है. किसानों को कॉरपोरेटिव डेयरी से जोड़कर उन्हें मुनाफा दिया जाय.नदूध को प्रोसेस कर ज्यादा मुनाफे पर बेचने के लिये प्रोसेसिंग यूनिट लगाना है.

 

Read more:Delhi News: दिल्ली सरकार ने नई EV पॉलिसी में लिया बड़ा फैसला, क्या अब भी सड़कों पर दौड़ते रहेंगे ई-रिक्शा या लगेगा प्रतिबंध?

जानिए क्या बोले सीएम मोहन यादव..??

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- मेरे खुद के घर की आय भी दुग्ध उत्पादन है. कल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कामधेनु पशुपालन योजना लॉन्च कर रही है , पशुपालन के लिये हम अनुदान देंगे. कृषि विकास दर पर हमारी अलग पहचान बनी है, अभी 9% दुग्ध उत्पादन है इसे 20 % तक हमें करना है. गाय के दूध के मामले में लोग दूध नही खरीदते सिर्फ फैट वाला दूध खरीदते थे, तो गौपालन कैसा बढ़ेगा सरकार अब डंके की चोट पर गाय का दूध खरीदेगी.

Related Articles

Back to top button