Flight News: दिल्ली एयरपोर्ट में घंटों तक परेशानरहे यात्री, 450 से अधिक फ्लाइटें लेट, कई कैंसिल..विस्तार से समझें क्या है वजह

Flight News देश कि राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर 12अप्रैल शनिवार को हड़कंप मंच गया था। जिसका असर अब उड़ानों पर पड़ा। क्योंकि मौसम खराब होने और आंधी चलने की वजह से 450 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी, जबकि कई फ्लाइटें रद्द भी की गईं। इस वजह से घंटों तक हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार दोपहर के बाद स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला। यात्रियों ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।
फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर कई अलर्ट जारी
डायल1919 ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर कई अलर्ट जारी किया है। फिर बाद में डायल ने 1919 बजे पोस्ट कर यह भी जानकारी दी कि अब एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन नॉर्मल मोड में हैं। यात्रियों को शुक्रवार शाम से ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को धूल भरी आंधी के कारण कई उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। इसके बाद मुख्य रनवे को अपग्रेड करने के लिए बंद कर दिए जाने के कारण भी कुछ उड़ानों में देरी हुई। शनिवार आधी रात से दोपहर 2 बजे के बीच आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ानें प्रभावित होने की वजह से हजारों लोग फंस गए।
इसकी औसतन देरी कि कुल मिनट है..??
अनुमानित माने तो इसकी औसतन देरी 40 मिनट की रही जिससे कि कई एयरलाइनों को उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। शुक्रवार को तूफान के कारण 40 से अधिक उड़ानों को डायवर्ट किया गया था। 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज आंधी ने शाम करीब 6.30 बजे आईजीआई पर दस्तक दी। अचानक बदलाव के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने करीब 45 मिनट तक परिचालन निलंबित कर दिया।
इंडिगो ने 1332 बजे एक्स पर एक पोस्ट में क्या कहा..??
राजधानी एयरपोर्ट पर रोजाना 2 लाख यात्री आवागमन करते हैं। वहीं, 1300 उड़ानें रोजाना ऑपरेट की जाती हैं। इंडिगो ने 1332 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारी एयर ट्रैफिक के कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। एयर इंडिया ने 1441 बजे कहा कि 1730 से 2100 बजे के बीच धूल भरी हवाओं का पूर्वानुमान है। इससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर 3 रनवे हैं, जिसमें से एक मेंटेनेंस के कारण बंद है। पर यात्रियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वे 18 घंटे तक फंसे रहे।