अन्य खबर

Whatsapp News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp हुआ डाउन, यूजर्स को SMS भेजने और Status अपलोड करने आ रही दिक्कत

Whatsapp News:  देश में आज UPI कि तरह ही वाट्सएप यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  क्योंकि भारत में यूजर्स संदेश भेजने और स्टेटस अपलोड करने में असमर्थ थे। इससे पहले फरवरी में भी इस एप में भारी परेशानी आई थी।

Read More:Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, फाटक पर लोगों कि भीड़ एकत्रित

वाट्सएप की ओर से कोई बयान नहीं आया सामने

एक्स पर एक यूर्जर ने कहा कि क्या यह सिर्फ मेरा मामला है या आपका वाट्सएप भी बंद है मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा करने में बहुत समय लग रहा है। इसे लेकर वाट्सएप की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है। कुछ यूजर्स ने मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह की समस्या की सूचना दी।

WhatsApp Features: This amazing feature has come for WhatsApp users, how will you get the benefit? Know the important things

Read more:Cg News:  श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया:-

यूजर्स का कहना है कि UPI कि तरह ही आज व्हाट्सप में भी प्रॉब्लम आ रही है जिसे msg करने या status लगाने में यूजर्स असमर्थ है

एप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफार्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 81 प्रतिशत यूजर्स ने संदेश भेजने में समस्या की सूचना दी, जबकि 16 प्रतिशत ने एप के उपयोग में पूरी तरह समस्या की सूचना दी।

Related Articles

Back to top button