देश

Jammu – Kashmir: किश्तवाड़ में सर्चऑपरेशन के दौरान दो और पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर.. बड़ी मात्रा में युद्ध संबंधी सामान भी बरामद

Jammu – Kashmir भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया है कि, कल कि खराब मौसम के बावजूद भी किश्तवाड़ के छत्रू में चल रहे ऑपरेशन में दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। साथ ही उस स्थान से एक एके और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध संबंधी सामान बरामद किया गया है। फिलहल ऑपरेशन जारी है।

CG Naxalite News

Related Articles

Back to top button