बिजनेस

Gold -Silver Price Hike: सोने कि कीमतों में आया तगड़ा उछाल, चांदी की चमक में भी निखार.. देखे क्या रहे आज के लेटेस्ट भाव

Gold -Silver Price Hike :  सोने कि कीमतों में कल जैसे ही आज भी एक बार फिर से तेजी कि बढ़त है। आपको बता दे कि आज यानी 11 अप्रैल  शुक्रवार को भी इसकी कीमत में बड़ा  जबरदस्त उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां सोना 3,200 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। वहीं, भारत में भी इसकी कीमत करीब 2 हजार रुपये तक उछली है। सोने के साथ-साथ चांदी की चमक में भी निखार देखने को मिला है।

gold silver rate

Read More:Delhi News: दिल्ली सरकार जल्द कर सकती है बड़ा ऐलान! जिसमें महिलाओं को इलेक्ट्रिक टू व्हीकल खरीदने पर इतने हजार रूपये कि मिलेगी सब्सिडी?

इस वजह से दाम में आई तेजी

वैसे तो सभी जानते है कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता विवाद सोना की कीमतों में उछाल की प्रमुख वजह माना जा रहा है। क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक तरफ जहां नए टैरिफ को 90 दिनों के लिए टाल दिया है। वहीं, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया गया। बीते कुछ दिनों से वह लगातार चीन के खिलाफ टैरिफ में इजाफा कर रहे हैं। दुनिया की दो बड़ी आर्थिक महाशक्तियों के बीच टकराव से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अनिश्चितता बढ़ गई है। ऐसे मौकों पर सोने में निवेश बढ़ जाता है और इससे कीमतों में तेजी आती है।

gold -silver rate

भारत में क्या हैं सोने के दाम?

भारत में आज सोने की कीमतों में करीब 2 हजार की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। गुड रिटर्न्स के अनुसार, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 95,400 रुपये पहुंच गया है। जबकि कल इसकी कीमत 93,380 रुपये पर चल रही थी।

Read More:Saurabh Sharma Case : RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के परिजनों को ED से जुड़े मामले में स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत,

*भारत में चाँदी के दाम*

सोने के साथ -साथ चांदी में भी चमक कि तरह मजबूती आई है। जैसे कि सिल्वर अब 97,100 प्रति किलोग्राम के भाव पर उपलब्ध है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के 2 अप्रैल को जवाबी टैरिफ लागू करने के बाद इसे लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई थी। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि अब सोने के दाम कम हो सकते हैं। कुछ दिनों तक ऐसा बाकायदा हुआ भी, लेकिन अब फिर से सोना के भाव आसमान पर  अपनी उड़ान भरते नजर आ रहे है।

 

Related Articles

Back to top button