BJP AIADMK alliance announced: तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन का ऐलान करते हुए…केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- NDA को मिलेगी मजबूती

BJP AIADMK alliance announced
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। इस बीच तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK ने आगामी विधानसभा चुनाव साथ में लड़ने का ऐलान करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजनीतिक पार्टी की ओर से कोई डिमांड नहीं है. दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। एनडीए के लिए यह बहुत उपयोगी है. एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में हमारा कोई इंटरफेयरेंस नहीं है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि:-
डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि:-
एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में बीजेपी का हस्तक्षेप नहीं
शाह ने स्पष्ट किया कि बीजेपी चुनाव के बाद तय करेगी कि वह सरकार में शामिल होगी या नहीं. एआईएडीएमके ने कोई मांग नहीं रखी है और उनके आंतरिक मामलों में भाजपा का कोई हस्तक्षेप नहीं है. यह गठबंधन दोनों दलों के लिए उपयोगी है और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.मंत्रियों की संख्या और सीटों के बंटवारे का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा. फिलहाल एनडीए का मुख्य लक्ष्य राज्य में भ्रष्ट डीएमके सरकार को हटाना है.