Delhi News: दिल्ली में व्यापार करना हुआ महंगा, लाइसेंस शुल्क में हुई 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी!. चलिए देखे किन -किन सेवाओं पर पड़ेगा असर

Delhi News: देश कि राजधानी दिल्ली में नए वित्त वर्ष में जनता पर एमसीडी एक के बाद एक महंगाई का तगड़ा असर दिखा रही है। कूड़ा उठाने के एवज में यूजर चार्ज लगाने के बाद एमसीडी ने अब निगम हेल्थ ट्रेड लाइसेंस और जनरल ट्रेड के साथ ही स्टोरेज चार्ज के शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इससे पहले 2022 में ही बढ़ाए गए थे दाम, लेकिन अब लाइसेंस की एक मुश्त फीस और नवनीकरण शुल्क में की गई है बढ़ोतरी

दिल्ली में व्यापार करना महंगा. कई सेवाओं पर पड़ेगा इसका असर
अब दिल्ली में व्यापार करना महंगा हो गया है। क्योंकि अब रेस्तरां संचालन से लेकर पान, किराना और साइकिल रिपेयरिंग से लेकर मोटर साइकिल रिपेयरिंग समेत अन्य कई सेवाओं के लिए लाइसेंस लेना महंगा होने इनके द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के शुल्क में भी बढ़ोतरी हो सकती है। क्योंकि निगम ने नए लाइसेंस और लाइसेंस नवनीकरण के शुल्क में तो वृद्धि की है साथ ही लाइसेंस के लिए एक बार लगने वाले शुल्क में भी यह बढ़ोतरी की है।



