देश

Bihar News: बिहार में कुदरत का कहर, आंधी-बारिश और वज्रपात से 56 से ज्‍यादा लोगों की मौत… CM ने किया मुआवजे का ऐलान…

Bihar News बिहार में बिगड़े मौसम ने जमकर तबाही मचाई है. तूफानी आंधी ने बड़े-बड़े दरख्तों को धराशायी कर दिया. बारिश के दौरान बिजली भी मौत बनकर गिरी. नवादा के सोनसिहारी गांव में ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी और तेज धूलभरी आंधी के बीच पेड़ आग लपटों में घिरा नज़र आया. बिजली गिरने की आवाज से पूरा गांव दहल गया. कुछ ही देर में विशाल हरा भरा पेड़ जलकर खाक हो गया. आग की चिंगारियां हवा के साथ आसपास उड़कर जा रही हैं.

तस्वीरें नालंदा की हैं, जहां तूफान ने ऐसा कहर बरपाया कि भारी भरकम पेड़ ताश के पत्तों की तरह ढह गये. तूफान थमा तो राहत और बचाव का काम शुरू हुआ. मलबा और पेड़ हटाए गए तो बीस शव बरामद हुए. दर्द से रोती बिलखती ये छात्राएं भी आकाशीय बिजली का शिकार हुईं. कोडरमा के एक निजी स्कूल पर जिस वक्त बिजली गिरी छात्राएं अपनी क्लास में पढ़ाई कर रही थीं. वज्रपात से करीब नौ छात्राएं बेहोश हो गईं.

बिहार के नालंदा, नवादा, कोडरमा, सासाराम, सिवान, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, सारण, गया, जहानाबाद और अरवल में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली से 41 लोगों की जान गई है. नालंदा के नगमा गांव में आंधी तूफान के दौरान 6 लोग जान बचाने के लिये एक विशाल पेड़ के नीचे छिप गये थे. यही पेड़ उन पर मौत बनकर जा गिरा. गुरुवार को ही आंधी-बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हुई. प्रशासन ने नालंदा में 18, सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 और जहानाबाद में 01 मौत की पुष्टि की है.

सासाराम में तेज आंधी से एक बड़ा पेड़ धराशायी हुआ और वहां से गुजर रहे एक ऑटो पर जा गिरा. हालांकि हादसे के वक्त ऑटो में सिर्फ ड्राइवर था जिसे रेस्क्यू किया गया.

 

 

Read more PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी आज काशी को देंगे बड़ी सौगात, इन 25 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

 

Bihar Newsबिहार में बिगड़ा मौसम बुधवार से कहर ढा रहा है.बेगूसराय में बुधवार को रुक रुककर हो रही बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हैं.नवादा में भी बारिश के दौरान वज्रपात हुआ और बिजली एक मकान की छत चीरती हुई घर के अंदर जा गिरी. चार्ज पर लगे तीन मोबाइलों में ब्लास्ट हुआ और तीन लोग घायल हो गये.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन हादसों पर संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवारों को बिहार सरकार की तरफ से चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता का एलान किया गया

Related Articles

Back to top button