MP news: बड़ा हादसा, नदी में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल..

MP news जबलपुर की सोमती नदी में गिरी स्कॉर्पियो, चार की मौत, दो युवक गंभीर, बकरा की जान बची, सभी को कार फाड़कर निकाला
मध्य प्रदेश भोजन
स्कॉर्पियो में सवार 6 युवक चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे। तेज गति से चलाते हुए स्कॉर्पियो पुल के पास अनियंत्रित हुई। 30 फीट नीचे सोमती नदी में गिरी स्कॉर्पियो
चरगंवा के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो सोमती नदी
जबलपुर की सोमती नदी के पास हुआ हादसा
30 फीट नीचे गिरी 6 युवकों से भरी स्कॉर्पियो
दुर्घटना में सिर्फ बकरा सुरक्षित निकला
जबलपुर के चरगंवा थाना क्षेत्र की सोमती नदी में गुरुवार, 10 अप्रैल दोपहर एक अनियंत्रित एसयूवी कार गिर गई, हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को कार फाड़कर निकाला गया। खास बात ये रही कि कार से एक कबरा जिंदा निकला है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया-तेज गति में थी कार
जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो नंबर MP04 BA 6954 में सवार 6 युवक चरगंवा से जबलपुर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी रामकुमार के अनुसार कार बहुत तेज गति में थी। कार अनियंत्रित होकर सोमती नदी के पुल से नीचे गिर गई। हादसे के बाद मौके पर राह से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुट गई।
ये भी पढ़े: Raigarh News: ई-श्रम पोर्टल में प्लेटफार्म श्रमिकों के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन 11 अप्रैल से
सब्बल से कार फाड़ घायलों को निकाला
पुलिस ने लोगों की मदद से कार की बॉडी को सब्बल से फाड़ा और अंदर फंसे दो युवकों को जिंदा बाहर निकाला, हालांकि दोनों घायल बोलने की स्थिति में नहीं थे। दुर्घटनाग्रस्त कार में एक बकरा भी था, जो पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है।
गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया
चरगंवा थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया- पुलिस वाहन, 108 एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों से घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। इनमें चरगंवा चौकीतला के मनोज प्रताप पुत्र गोविंद पटेल (35) और जितेंद्र पुत्र नारायण पटेल लोधी (36) की हालत गंभीर है।
हादसे में इनकी हुई मौत
MP News किशन पटेल पिता गुलजारीलाल पटेल (35)
महेंद्र पटेल पिता तीरथ पटेल (35)
सागर पटेल पिता राजेश पटेल (17)
राजेंद्र पटेल पिता नारायण पटेल (36)