देश

UP Cabinet Meeting: CM योगी ने कैबिनेट की बैठक मे इन अहम् प्रस्तावों पर लगाई मुहर…पढ़े पूरी खबर

UP Cabinet Meeting मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह 11:30 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आवास और पीडब्ल्यूडी से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

 

इनमें से एक ये है कि यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआइ करेगा।

 

इसके साथ ही यीडा के पूर्व स्वीकृत प्रस्ताव को रद करने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है, ताकि एनएचएआइ द्वारा निर्माण करने का रास्ता साफ हो सके।

 

दूसरी ओर आवास विभाग के उत्तर प्रदेश हाइटेक टाउनशिप नीति में संशोधन हुआ। इससे संबंधित प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की गई नियमावली को भी स्वीकृति मिल गई है।

 

 

Read more Gold Silver Cost Nowadays: ट्रंप के टैरिफ वॉर के असर से सोना-चांदी हुई सस्ती, जानें आपके शहर में क्या है रेट…

 

UP Cabinet Meetingयूपी कैबिनेट में 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर

नगरीय उपयोग प्रभार का निर्धारण, एवं संग्रहण

उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास संशोधन नियमावली-2023 के तहत नियमावली-2025 जारी किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।

उत्तर प्रदेश हैंडलूम, पावरलूम सिल्क टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2017 के तहत छूटी इकाइयों को अनुदान दिए जाने के संबंध में

प्रांतीय रक्षकदल के स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ाया गया।

कार्यशील हाईटेक टाउनशिप परियोजनाओं, इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति-2005, 2014 और उप्र टाउनशिप नीति-2023 के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं और विकास प्राधिकरणों द्वारा स्वीकृत अथवा संचालित

आवासीय परियोजनाओं में गृह कर, जल कर इत्यादि के संबंध में फैसले हुए हैं।

UP Cabinet Meetingअयोध्या में मंदबुद्धि छात्रों के लिए 4000 वर्ग मीटर जमीन ब्रम्हकुंड अयोध्या में नजूल गाटा-संख्या-695 को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को उपलब्ध कराने के संबंध में फैसले हुए।

अयोध्या में 300 बेड का चिकित्सालय के निर्माण के लिए पुराने सीतापुर आई हास्पिटल की भूमि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ट्रांस्फर करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ है।

परिवहन विभाग के कर ढांचे में बदलाव किए जाने के संबंध में- नई अधिसूचना जारी की जाएगी।

प्रांतीय रक्षकदल के स्वयंसेवकों का भत्ता बढ़ाया गया।

हाथरस में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी गई है।

वित्त विभाग- सहकारी समितियों एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी

यमुना एक्सप्रेस वे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के क्रॉसिंग के पास NHAI द्वारा इंटर चेंज के निर्माण को मंजूरी

Related Articles

Back to top button