छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाली इन ट्रेनों का स्टॉपेज बदला, अब यहां से चलेगी ट्रेनें…

Chhattisgarh Daily News छत्तीसगढ़ से गुजरात जाने वाली 10 ट्रेनों के संचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इनमें से आठ ट्रेनें अपने गंतव्य से पहले ही उधना स्टेशन पर समाप्त होंगी, जबकि दो ट्रेनें उधना रेलवे स्टेशन से शुरू की जाएंगी।

 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल में सूरत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के चलते बिलासपुर जोन की 10 ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है। इस बदलाव के कारण यात्रियों को कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है

 

उधना स्टेशन से प्रारंभ और समाप्त होने वाली गाड़ियां इस प्रकार हैं-

इन ट्रेनों का स्टॉपेज अब उधना

 

3 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12833 (अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस)

 

3 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12905 (पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस)

 

6 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22905 (ओखा-शालीमार एक्सप्रेस)

 

4 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, पोरबंदर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12949 (पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस)

 

4 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 12906 (शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस)

 

8 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, शालीमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22906 (शालीमार-ओखा एक्सप्रेस)

 

6 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, सांतरागाछी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12950 (सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस)

 

3 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12834 (हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस) अब सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन पर रुकेगी। इसका उधना स्टेशन पर आगमन समय 07:39 बजे होगा, और यह 07:45 बजे रवाना होगी।

 

ये भी पढ़ें: CG Latest News: छत्तीसगढ़ में 6900 करोड़ का हुआ रेल बजट, खरसिया-परमलकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, 21 नए रेलवे स्टेशन और बंपर रोजगार…

 

ये ट्रेनें उधना से चलेंगी

 

Chhattisgarh Daily News7 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, गाड़ी संख्या 13426 (सूरत-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस) अब सूरत स्टेशन के बजाय उधना स्टेशन से रवाना होगी।

 

5 अप्रैल से, आगामी आदेश तक, मालदा टाउन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 (मालदा टाउन-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस) अब उधना स्टेशन पर समाप्त होगी।

Related Articles

Back to top button