छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में चढ़ने लगा तापमान; बिलासपुर में पारा 41 डिग्री पर, 9 तारीख से 3 दिन तक इन जिलों में आंधी, बारिश का अलर्ट….

CG Weather Update छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अधिकतम तापमान में शनिवार को जबरदस्त इजाफा हुआ है। पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सूरज की तपिश ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए। हालांकि, फील टेम्प्रेचर 40 डिग्री जैसा अहसास कराता रहा। उधर, रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन रात में भी अब गर्मी और उमस तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा।

 

 

यह भी पढ़ें Credit Card Fee: Credit Card का इस्तेमाल करना हुआ महंगा, 1 मई से इन चार्जेस में होगी बढ़ोतरी, जानिए यहां डिटेल्स…

 

 

CG Weather Update: मौसम तंत्र में फिर से बदलाव

मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया। अप्रैल की शुरुआत में ही रायपुर जिला प्रदेश में सबसे अधिक गर्म बना हुआ है। यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया। इसके बाद दूसरे स्थान पर बिलासपुर रहा, जहां पारा 39.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तीसरे स्थान पर 39.1 डिग्री के साथ पेंड्रारोड और फिर दुर्ग प्रदेश में खूब तपा। रविवार को मौसम शुष्क रहेगा।

 

 

Read more Rashifal 2025: तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है, पढ़े अन्य राशियों का राशिफल

CG Weather Updateअगले दो दिन दुर्ग जिला सहित प्रदेश में 2 से 4 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद 8 अप्रैल से मौसम तंत्र में फिर से बदलाव होने की संभावना है। दुर्ग जिले में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी संभावित है। मौसम विशेषज्ञ ने 9 से 11 अप्रैल के बीच मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने का आंकलन किया है

Related Articles

Back to top button