देश

Power Companies In Madhya Pradesh: बिजली विभाग कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कर्मचारियों के लिए जल्द लागू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना…

Power Companies In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. बता दें कि प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंत्रालय में बिजली कंपनियों के कामकाज की समीक्षा करते हुए योजना को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. योजना से करीब 90 हजार परिवार लाभान्वित होंगे

इस योजना में लाभार्थियों को 5 से 25 लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. योजना से लगभग 90,000 परिवार लाभान्वित होंगे. कर्मचारियों को तीन विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें 5 लाख, 10 लाख और 25 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज का चयन शामिल है. ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित करने और समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

 

कर्मचारियों को मिलेंगे ये विकल्प

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बीमा योजना में कर्मचारियों को तीन विकल्प दिए जाएंगे. पहले विकल्प में 5 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज के लिए 500 रुपये प्रति माह, दूसरे विकल्प में 10 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 1000 रुपये प्रति माह, और तीसरे विकल्प में 25 लाख रुपये तक के बीमा के लिए 2000 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा. विद्युत कर्मचारी इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.

 

भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें

Power Companies In Madhya Pradeshऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनरेशन और ट्रांसमिश कम्पनियों के नए संगठनात्मक ढांचे को मंजूरी दे दी गई है, अब भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए. साथ ही निर्देश दिए कि सभी कम्पनियों की भर्ती एवं सेवा शर्तें एक जैसी होनी चाहिए. आउटसोर्स कर्मचारियों का ईपीएफ भी जमा किया जाए.

Related Articles

Back to top button