MP Electricity Bill Rate: बिजली फिर से हुई महंगी! कल से नई रेट लागू; जानिए अब कितना भरना होगा बिल…

भोपाल: MP Electricity Bill Rate: मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने राज्य में बिजली दरों में 3.46% की औसत वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह नई दरें अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी। हालांकि, आयोग ने बिजली कंपनियों की 7.52% वृद्धि की मांग को खारिज कर दिया और उपभोक्ताओं को कुछ राहत भी दी है। बिजली कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58,744 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन आयोग ने 57,732.6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
उपभोक्ताओं को क्या राहत मिली?
MP Electricity Bill Rate: निम्न-दाब और मौसमी उच्च-दाब उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम चार्ज खत्म कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को मीटरिंग शुल्क से छूट दी गई है। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाया है, उन्हें सोलर अवधि (दिन के समय) में ऊर्जा प्रभार में 20% छूट मिलेगी। 10 किलोवाट से अधिक लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं, सामान्य जल आपूर्ति (Water Supply) उपभोक्ताओं, सड़क बस्ती (Street Lighting) उपभोक्ताओं और HV-6 श्रेणी के उपभोक्ताओं को टाइम ऑफ डे टैरिफ के तहत लाया गया है। प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली छूट को जारी रखा गया है।
घरेलू उपभोक्ताओं पर प्रभाव
MP Electricity Bill Rate: 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 24 रुपए तक की वृद्धि की गई है। हालांकि अटल ग्रह ज्योति योजना के तहत इन उपभोक्ताओं को पहले की तरह सिर्फ 100 रुपए ही भुगतान करना होगा।बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देगी, जिससे छोटे उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं उठाना पड़ेगा। वही गैर-घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य सभी निम्न-दाब उपभोक्ता श्रेणियों की मिनिमम बिलिंग पहले ही समाप्त कर दी गई थी।
बिजली दरों में कितनी बढ़ोतरी की गई है?
मध्यप्रदेश में बिजली की दरों में औसतन 3.46% की वृद्धि की गई है, जो अप्रैल 2025 से लागू होगी।
क्या घरेलू उपभोक्ताओं को ज्यादा बिल देना होगा?
100 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 24 रुपए तक की वृद्धि होगी, लेकिन उन्हें अटल ग्रह ज्योति योजना के तहत पहले की तरह सिर्फ 100 रुपए ही देने होंगे।
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को क्या फायदा मिलेगा?
जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाया है, उन्हें सोलर अवधि (दिन के समय) में ऊर्जा प्रभार पर 20% की छूट दी जाएगी।
क्या न्यूनतम शुल्क में कोई बदलाव हुआ है?
MP Electricity Bill Rateहाँ, निम्न-दाब और मौसमी उच्च-दाब उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम शुल्क समाप्त कर दिया गया है।
क्या सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलेगी?
नहीं, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलेगी। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी राज्य सरकार देगी, जिससे उनका अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ेगा।



