Train Derail in Odisha: बेंगलुरु असम कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन हो गई डिरेल, पटरी से उतरे AC कोच के कई डिब्बे, हादसे से यात्रियों में अफरातफरी मंची…

Train Derail in Odisha देश में आज एक ट्रेन पटरी से उतरकर पलट गई है। हादसा ओडिशा के केद्रपाड़ा में हुआ, जहां बेंगलुरु असम कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई है। ट्रेन के 11 AC कोच पटरी से उतरकर पलट गए हैं। ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास पटरी से उतरी है।हादसे से यात्रियों में हड़कंप और चीख पुकार मच गई। वे ट्रेन रुकते ही ट्रेन से उतरकर पटरी पर बैठ गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF, पुलिस और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। हादसे में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है।
गुवाहाटी जा रही थी ट्रेन
ईस्ट कोस्ट रेलवे के CPRO अशोक कुमार मिश्रा ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि हादसा ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के तहत आने वाले कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में हुआ। रविवार सुबह करीब 11 बजकर 54 मिनट का हादसा हुआ। SMVT बेंगलुरु-कमाख्या AC सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही थी कि अचानक पटरी से उतर गई। कोई घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। DRM खुर्दा रोड, GM/ECOR और अन्य अधिकारी हादसास्थल पर पहुंच गए हैं। जांच के बाद ही पटरी से ट्रेन के उतरने का कारण पता चलेगा।
Train Derail in Odisha कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण ट्रेन नबर 12822 (BRAG), 12875 (BBS), 22606 (RTN) को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर 8455885999, 7205149591, 9437443469 जारी किए गए



