Naxal Encounter In Dantewada: छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलि ढेर…

Naxal Encounter In Dantewada: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज कर दिया है। प्रदेश के अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों में जवानों द्वारा नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है। नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के डर से कई नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
यह भी पढ़ें: Rashifal:इन चार राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी और मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, पढ़े अपना दैनिक राशिफल
तीन नक्सलियों के शव बरामद
Naxal Encounter In Dantewada: मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा में नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक कई नक्सलियों के मारे जानें की खबर है। वहीं जवानों ने तीन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। इतना ही नहीं इलाके में अभी भी रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। इसी के साथ ही जवानों ने इलाके में सर्चिंग भी शुरू कर दी है। SP गौरव रॉय ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है।



