छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG Latest News: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर….

CG Latest News। जिले में रविवार को कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि हर कोई सिहर उठा। अचानक बदले मौसम ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। कोरबा के अजगर बहार क्षेत्र में आसमान से गिरी मौत ने शिव कुमार (27) और नंद लाल यादव (35) की जिंदगी छीन ली, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर बाद अचानक काले बादलों ने आसमान को घेर लिया। तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के बीच रह-रहकर बिजली की चमक गूंज रही थी। इसी बीच एक जोरदार कड़क के साथ बिजली सीधे जमीन पर आ गिरी, जिससे वहां मौजूद पांच लोग इसकी चपेट में आ गए।

 

 

खुशियों से मातम तक : कुछ ही पलों में उजड़ गए घर : बताया जा रहा है कि ये सभी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शिव कुमार और नंद लाल यादव ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन अन्य लोग भी बुरी तरह झुलस गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में जुटी हुई है।

 

शिव कुमार और नंद लाल यादव : परिवारों पर टूटा पहाड़ – मृतक शिव कुमार कोरिया घाट अजगर बहार का निवासी था, जबकि नंद लाल यादव सोनगुड़ा से ताल्लुक रखते थे। इनकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवारों में कोहराम मच गया।

 

Read more Rajasthan Train Accident: CISF जवान की बोलेरो को तेज रफ्तार ट्रेन ने मारी टक्कर, बाल बाल बची जवानों की जान…

 

 

CG Latest Newsबिजली गिरने से बचने के लिए क्या करें : विशेषज्ञों का कहना है कि तेज बारिश और बिजली कड़कने के दौरान–

  • खुले स्थानों पर खड़े न हों
  •  पेड़ या धातु की चीजों के नीचे न जाएं
  • सुरक्षित आश्रय लें और मोबाइल का उपयोग न करें

Related Articles

Back to top button